दिल्ली में काेरोना से कितनी मौते हुई हैं? किनके आंकड़ाें को सही माना जाय? क्या दिल्ली सरकार आंकड़े को छुपा रही है। यह विवाद तब सामने आया है जब दिल्ली सरकार के मौत के आंकड़े और अस्पतालों के आंकड़े अलग-अलग दिख रहे हैं। शनिवार की सुबह तक दिल्ली के मात्र चार अस्तपालों में 116 माैत दर्ज है जबकि दिल्ली सरकार के अनुसार यहां अब तक कुल 66 ही मौत हुई है।
यह विवाद सामने आने पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैने कहा कि किसी भी तरह का आंकड़ा नहीं छुपाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मरीजों की मौत के बारे में रिपोर्ट अस्पताल ने नहीं भेजी है लेकिन भरोस दिलाया कि एक भी रिपोर्ट नहीं छूटेगी। मंत्री ने कहा कि हॉस्पिटल को डेथ समरी भेजनी होती है, जैसे ही यह आएगी, वैसे अपडेट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों को डिटेल देने को कहा गया है अौर दिल्ली में डेथ छुपा लेना संभव नहीं है। वहीं शनिवार देर शाम दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोरोना के कुल 6542 मामले आए हैं जिनमें 68 मौत हुई है। अब तक 2020 ठीक भी हो चुके हैं।