कोरोना वायरस कहां से आयी? क्या चीन ने जानबूझकर इसे विश्व में फैलाया? इस महामारी के बीच यह सवाल और भी गंभीर होता जा रहा है। कई देश परोक्ष या अपरोक्ष रूप से चीन पर इस बारे में आरोप लगाते रहे हैं। हालांकि चीन अब तक इन तमाम षडयंत्रकारी आरोपों को जोरदार खंडन करता रहा है। इस पूरे प्रकरण में विश्व स्वास्थ्य संगठन की भूमिका को भी अमेरिका सहित कई देश संदेह की नजर से देखते रहे हैं।
अब इन्हीं आरोपों और प्रत्यारोपों के बीच अमेरिका ने एक और सनसनीखेज आरोप चीन पर लगाया है। अमेरिका ने कहा है कि पिछले 20 सालों में चीन ने विश्व को 5 महामारियां बांटी। यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि खुद अमेरिका के नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर ने लगाया। जानकारों का मानना है कि अमेरिका के इस आरोप के बाद चीन के साथ तनातनी और बढ़ सकती है।
अमेरिका के एनएसए रॉबर्ट ओ ब्रायन ने सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि चीन की पुरानी आदत रही है विश्व में बीमारी बांटना। उन्होंने कहा कि पिछले दो दशक में चीन ने विश्व को 5 महमाारी बांट दिये। उन्होंने यहां तक कहां कि चीन को ऐसा करने से कहीं न कहीं रोकना होगा।
मालूम हो कि अमेरिका के प्रेसीडेंट डाेनाल्ड ट्रंप भी ऐसा आरोप लगाते रहे हैं और कई मौकों पर कोरोना वायरस को चाइनीज वायरस भी कह चुके हैं। चीन की साजिश में विश्व स्वास्थ्य संगठन को भागीदार मानते हुए उसकी फंडिंग पर भी बैन लगा चुके हैं।
अमेरिका के एनएसए ने कहा कि अब पूरी दुनिया के लोग खड़े होंगे और चीन की सरकार से कहेंगे कि अब वे चीन से निकल रही इन महामारियों को सहन नहीं करेंगे। उन्होंने यहां तक कह दिया कि इसके लिए अमेरिका के पास सबूत तक हैं। हालांकि दिलचस्प बात है कि अमेरिका ने बीस सालों में पांच महामारी के प्रसार के लिए चीन पर जरूर आरोप लगाए लेकिन बीमाारी के नाम पर चार ही गिनाए।
अमेरिका ने इन 4 महामारी के लिए चीन पर अब सीधा आरोप लगाया है-
सार्स
एवियन फ्लू
स्वाइन फ्लू और
कोविड-19