लॉकडाउन के समय जब हम सब घर पर हैं तो बच्चों का केयर हमें कैसे करने चाहिए? ये जरुरी है कि आप अपने बच्चों से पूछें कि उन्हें कितना कुछ मालूम है ताकि आप जान पायें कि बच्चों के साथ आपको संवाद कहाँ से शुरू करना है. ये कहना है डॉ नीलम मोहन का. डॉ मोहन मेदांता मेडिसिटी के Department of Paediatric Gastroenterology, Hepatology and Liver Transplantation के Director हैं.
यदि आपका बच्चा बहुत छोटा है और उसे कुछ मालूम नहीं है तो उसके साथ कुछ डिस्कशन करने की कोई जरुरत नहीं है. अगर आपका बच्चा कुछ बड़ा है, कुछ बातें जानता है तो उसके साथ संवाद स्थापित कीजिए. उसके सवालों का जवाब दीजिये. यदि बच्चे के किसी सवाल का जवाब आपको नहीं मालूम है तो आप उसके बारे में खुद अपनी समझ विकसित करें, पढ़े और फिर उनके सवालों का जवाब दें.
विश्व स्वास्थ्य संगठन, हेल्थ मिनिस्ट्री जैसे कई विश्वसनीय वेबसाइट हैं जहाँ आपको कोविड 19 के बारे में अच्छी जानकारियाँ मिल सकती हैं. आप इसे खुद पढ़ें और फिर बच्चों के सवालों का जवाब दें. लॉकडाउन के समय बच्चों के देखभाल से संबंधित महत्वपूर्ण सलाह के संबंध में डॉक्टर नीलम मोहन और क्या कह रही हैं, सुनने के लिए ये विडियो जरुर देखिये.