कोविड संक्रमण के मामले में भारत ग्लोबल नंबर एक की दिशा में बढ़ने लगा है। पिछले कुछ दिनों से पूरे विश्व में सबसे अधिक नये मामले आने वाला देश भारत हो गया है। पिछले एक हफ्ते में देश के अंदर मरने वालों की तादाद भी बहुत तेजी से बढ़ गयी है।
हालांकि सरकार का दावा है कि रिकवरी रेट देश में बढ़ी है और अब तक 8 लाख से अधिक लोग ठीक भी हो चुके हैं। लेकिन इन दावों के विपरीत जिस तरह नये इलाकों में भी संक्रमण तेजी से पसरा है उससे चिंता बढ़ गयी है। जानकारों के अनुसार अभी तक देश में पीक नहीं आया है और अगस्त-सिंतबर में कोविड और विकराल रूप ले सकता है।
कई विशेषज्ञों ने चेताया है कि सिंतबर महीने में भारत कोरोना के मामले में पीक पर आ सकता है। उस दौरान हर दिन एक लाख तक नये केस मिल सकते हैं। बढ़ते मामले को देखते हुए देश के अलग-अलग हिस्सों में दोबरा लॉक डाउन भी लगाया गया है।
पिछले 24 घंटे के अंदर पूरे देश में काेविड के सबसे मामले आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार एक दिन के अंदर देश में 49310 नये मामले आए जबकि 760 मौत हुई। मौत और नये केस के मामले में यह नया रिकार्ड है। पूरे देश में पिछले कुछ दिनों से नये मामलों में लगातार वृद्धि देखी गयी है। हालांकि दिल्ली में नये केस के मामले में जरूर कम आयी है।
भारत में कोविड से मरने वालों की तादाद फ्रांस और स्पेन जैसे देशों से भी अधिक है। 16 जुलाई से लेकर 22 जुलाई तक भारत में कोरोना वायरस के 2,69,969 नए मामले आए जबकि इसी अवधि में ब्राजील में कोविड-19 के 2,60,962 मामले सामने आए थे। एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि भारत के अलग-अलग राज्यों में अलग समय पर पीक आ सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी देश में पूरी तरह कम्युनिटी स्प्रेड नहीं हुआ है।
देश में कोरोना वायरस के कम्युनिटी ट्रांसमिशन को लेकर एम्स निदेशक ने कहा कि इस बात के अधिक प्रमाण नहीं हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर सामुदायिक प्रसारण हो रहा है। लेकिन हॉटस्पॉट्स हैं, यहां तक कि उन शहरों में भी जहां मामलों की अधिकता है और बहुत संभावना है कि उन क्षेत्रों में स्थानीय सामुदायिक प्रसारण हो रहा है.
कोविड के कुल मामले-5 सबसे प्रभावित देश
अमेरिका- 4,169,991
ब्राजील- 2,289,951
भारत- 1287945
रूस- 795308
दक्षिण अफ्रीका-408052
कोविड से सबसे अधिक मौत-
अमेरिका-146500
ब्राजील-83000
इंगलैंड-45554
मेक्सिको-41190
ईटली-35092
भारत-30601