चिंताजनक- भारत में एक दिन में COVID-19 के सबसे अधिक मामले, कुल संख्या 90 हजार पार

लॉक डाउन 4.0 के शुरू होने से ठीक पहले देश में कोरोना महामारी के मामले में चिंताजनक तस्वीर सामने आयी है। पिछले 24 घंटे में देश में एक दिन में सबसे अधिक 4987 नये केस आए हैं जो मौजूदा संकट में सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ ही देश में कुल कोरेना पोजिटिव की तादाद 90 हजार पार कर गयी है। एक दिन पहले ही भारत में कोरोना का आंकड़ा चीन से पार हो गया था।
रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से 120 लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही मरने वालों की कुल तादाद 2872 हो गई। पिछले 24 घंटे में कोरोना के नये 4987 मामले आने के बाद देश में कुल मामले बढ़कर 90927 हो गए। मालूम हो कि स्वास्थ्य मंत्रालय हर दिन सुबह 8 बजे नया आंकड़ा जारी करता है। इसके अनुसार अब तक 34108 मरीज ठीक हो चुके हैं और
53946 काेरोना मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है। हालांकि राहत की बात है कि अब तक करीब 37.51 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं जो कि दूसरे देशों केे मुकाबले बेहतर अनुपात है।
अगर देश के अंदर कोरोना के मामले को देखें तो महाराष्ट्र में सबसे अधिक मामले अभी तक अाए हैं और कुल केस के लगभग एक तिहाई सबसे अधिक इसी राज्य से आए हैं। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र के अलावा गुजरात से भी एक हजार से अधिक नये मामले आए हैं।
मालूम हो कि सोमवार से देश में लॉक डाउन का चौथा चरण शुरू हो सकता है। इस बार देश के अंदर कई तरह की रियायत मिल सकती है।

Exit mobile version