देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा नए 8,909 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही भारत में कुल संक्रमितों की संख्या बुधवार को 2,07,615 तक पहुंच गई है. वहीं 217 लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,815 हो गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 1,01,497 लोगों का उपचार चल रहा है और अब तक 1,00,302 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि देश का रिकवरी रेट लगातार अच्छा हो रहा है. हमारा रिकवरी रेट 15 अप्रैल को 11.42 फीसदी था, 3 मई को यही बढ़कर 26.59 फीसदी हो गया 18 मई को वही बढ़कर 38.39 फीसदी हो गया. 3 जून को यह 48.07 फीसदी है. वहीं, ICMR के अनुसार, मार्च में टेस्टिंग क्षमता 20,000-25,000 सैंपल प्रतिदिन थी. वो अब औसतन 1,20,000 प्रतिदिन हो गई है.
दुनिया में कोविड19 पॉजिटिव मामले 6,451,966 हो गए हैं. वहीं, इससे अब तक 382,479 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, अबतक 3,066,678 लोग कोरोना से रिकवर भी हो चुके हैं.
भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या एक लाख से दो लाख पहुंचने में 15 दिन लगे। 19 मई को देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार हुई थी.
इससे पहले 50,000 से एक लाख मामले होने में 12 दिन लगे थे.
भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. मंगलवार को महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 2287 नए मामले सामने आए और इस दौरान 103 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ महाराष्ट्र में अब तक 2465 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. वहीं राज्य में कुल मरीजों की संख्या 72,300 पहुंच गई है.
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मुंबई से है.