ऐसे समय में जब दिल्ली में लोग कोरोनो वायरस के इलाज के लिए पहले से ही परेशान हैं, एक निजी अस्पताल द्वारा कोविड -19 के रोगियों के लिए न्यूनतम बिल के रूप में 3 लाख रुपये निर्धारित करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.
ट्विटर पर कई लोग सरोज सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के कथित सर्कुलर की एक तस्वीर साझा कर रहे हैं, जिसमें दावा किया गया है कि कोरोनो वायरस के इलाज के लिए भर्ती होने पर मरीजों से न्यूनतम 3 लाख रुपये लिए जाएंगे. ये तस्वीर वायरल भी हो रही है.
“मरीज को कम से कम तीन लाख रुपए देने होंगे. मरीज की श्रेणी और वो कितने दिनों तक अस्पताल में इलाज के लिए रुकते हैं, का इस न्यूनतम बिल से कोई लेना देना नहीं होगा. रोगी का शुल्क दैनिक आधार पर तय होगा होगा. बिल राशि 3 लाख रुपए, या प्रति दिन शुल्क जो भी अधिक होगा, वो होगी, ये कहना है एम खजूरिया, सरोज ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के कार्यकारी निदेशक के नाम से जारी सर्कुलर का.
SAROJ Hospital (private)
– Will charge minimum 3 Lakh/ DAY
– 4 lakh advance for bed, 8 Lakh for ICU/day.@ArvindKejriwal @SatyendarJain please take action against this hospital. They are just trying to stop COVID patients to come to their hospital by charging this huge amount. pic.twitter.com/FUmMCI60M7— Rajkumar Meena (DD News) 💓 (@JournoRajkumar) June 8, 2020
यहाँ यह बताना जरुरी है कि है कि हमने सरोज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से बात करने की कोशिश की. हमारा प्रयास रहा है कि यदि अस्पताल की तरफ से आधिकारिक रूप कोई स्पष्टीकरण आएगा तो हम न्यूज़ अपडेट करते हुए उस स्पष्टीकरण को भी शामिल करेंगे.
इस बीच, ट्विटर पर इस सर्कुलर को लेकर हंगामा छिड़ गया है. लोग हैरान हैं कि आखिर कैसे कोई हॉस्पिटल इस तरह का सर्कुलर जारी कर सकता है.
“सर, 3 लाख न्यूनतम बिल और 4 लाख अग्रिम। इस तरह # Covid19 उपचार को कितने भारतीय वहन कर सकते हैं? कृपया समीक्षा करें और स्वास्थ्य प्रणाली में सुधार करें। Thx, ”, एक ट्वीटर यूजर ने ट्वीट किया है.
@MoHFW_INDIA @HMOIndia @BhallaAjay26 Sir, 3 Lacs minimum bill & 4 Lacs advance. What % of Indian population can afford this #Covid19 treatment? Please order review & improve the health system pan-India. Thx.@msisodia @ArvindKejriwal @PMOIndia
— Pramod Kumar Srivastava (@P_K_Srivastava) June 7, 2020
इस सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि एक मरीज को 2Bedded / 3Bedded श्रेणी में 4 लाख रुपये की अग्रिम और Single Room में 5 लाख रुपये और ICU में Rs.8 लाख अग्रिम देने के बाद ही भर्ती किया जाएगा.
इसके अलावा, सरोज अस्पताल द्वारा जारी सर्कुलर अपन फीस को कानूनी ठहराने के लिए दिल्ली सरकार के एक रूलिंग Govt Of Delhi ruling Vide their letter No. 23/413 Gen/Circular/HC/OGHS/HO/S366 dated 24/5/20 का भी हवाला देता है.
भाजपा ने इस सर्कुलर पर कड़ी आपत्ति जारी की है और मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से स्पष्टीकरण माँगा है कि क्या सचमुच उनकी सरकार ने इस तरह का आदेश जारी किया है.
सरोज हॉस्पिटल द्वारा जारी सर्कुलर पर प्रतिक्रया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव, आरपी सिंह ने कहा है कि दिल्ली राम भरोसे है क्योंकि कोई भी आम आदमी कोविड उपचार नहीं करवा पा रहा है.
Letter of a Saroj Hospital refer to:
Govt Of Delhi ruling Vide their letter No. 23/413 Gen/Circular/HC/OGHS/HO/S366 dated 24/5/20
Patient will be admitted only after adv. of ₹4 Lac in 2Bedded 3Bedded category & ₹5 Lac in SingleRoom & Rs.8 Lac in ICU@ArvindKejriwal is it true ? pic.twitter.com/aD5Ma8vyEm— RP Singh National Spokesperson BJP (@rpsinghkhalsa) June 7, 2020