“मास्क विरोधी “ट्रंप ने कहा,वे लोगाें को इसे पहनने का आदेश नहीं देंगे

एक बार फिर अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने मास्क पहनने के प्रति अपनी नाराजगी दिखायी है। उन्होंने कहा कि यह कतई जरूरी नहीं है कि मास्क पहनने भर से कोरोना गायाब हो जाएगा। उन्होंने यह बात तब कही है जब अमेरिका में कोरोना का कहर और जोर पकड़ चुका है। पूरे विश्व में अमेरिका सबसे अधिक कोरोना प्रभावित देश है। अब तक देश में 37 लाख से अधिक मरीज सामने अा चुका है और लगभग डेढ़ लाख मौत हो चुकी है। अमेरिका के इतिहास में यह सबसे जानलेवा महामारी साबित हुई है। बीमारी को निबटने को लेकर ट्रंप के रवैये के पर सवाल उठते रहे हैं।अब तक ट्रंप सिर्फ एक बार मास्क पहने दिखे हैं।

ट्रंप ने कहा,आदेश नहीं देंगे
बढ़ते कोरोना के बीच ट्रंप ने यह चौंकाने वाला बयान दिया कि वे अमेरिकी नागरिकों को मास्क पहनने का आदेश नहीं देंगे। ट्रंप ने इसके लिए लोगों की आजादी का हवाला दे दिया। दरअसल अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डा. एंथोनी फाउसी के बढ़ते मामलों के बीच सरकार से अपील की थी कि वे सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनने के लिए  उतनी सख्ती करें।’’ ट्रंप ने एक टीवी को दिये इंटरव्यू में कहा कि वे इस बयान से सहमत नहीं कि यदि सब मास्क पहनें तो सब कुछ गायब हो जाएगा। उन्होंने अपने ही अधिकारियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि शुरूआती दिनों में इनकी ओर से कहा गया कि मास्क नहीं पहनें।

इस साल अमेरिका में स्कूल का खुलना मुश्किल
अमेरिका में बढ़ते केस के बीच
वहां इस साल स्कूलों के खुलने की संभावना नहीं है। अधिकारियों ने कहा कि इस पतझड़ जो वहां सितंबर से दिसंबर का महीना होता है, के दौरान स्कूली बच्चों के स्कूल जा पाने की संभावना नहीं है। अधिकारियों ने गर्मियों की छुट्टी के बाद स्कूलों के खाेलने के बारे में उठी चर्चाओं पर यजानकारी दी। दरअसल अमेरिका में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ा है और नये इलाकों में भी इसका विस्तार हुआ है।  टेक्सास और कैलिफोर्निया की हालत भी न्यूयार्क की तरह खराब हो ही है।

वहीं कैलिफोर्निया के गवर्नर गाविन न्यूसोम ने स्कूल दोबारा खोलने के लिए सख्त मानदंड निर्धारित किए हैं। नियम के अनुसार जब भी स्कूल खुलेगा दूसरी कक्षा से आगे की कक्षाओं के छात्र और सभी कर्मचारी स्कूल में मास्क पहनेंगे।

Exit mobile version