कोविड का कहर जारी है। बालीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के कोविड संक्रमित होने की खबर आने के कुछ देर बाद ही उनके बेटे अभिषेक बच्चन के भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हो गयी है।अभिषेक बच्चन ने भी देर रात ट्वीट कर अपनी बीमारी की जानकारी दी।
Earlier today both my father and I tested positive for COVID 19. Both of us having mild symptoms have been admitted to hospital. We have informed all the required authorities and our family and staff are all being tested. I request all to stay calm and not panic. Thank you. 🙏🏽
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) July 11, 2020
मालूम हो कि अमिताभ बच्चन के कोविड संक्रमित होने के बाद उनके पूरे परिवार का टेस्ट किया गया था। सूत्रों के अनुसार अभिषेक बच्चन को भी नानावती अस्तपाल में देर रात भर्ती करा दिया गया। लंबे समय बाद वे परदे पर आने वाले थे और उनका एक सीरियल भी आने वाला था। अमिताभ बच्चन के बीमार होने के बाद देश-विदेश से उनके लिए दुआएं आ रही है।
Confirmed: #AbhishekBachchan tests positive for COVID-19. pic.twitter.com/hqfjbGN9oF
— Filmfare (@filmfare) July 11, 2020
क्रिकेटर चेतन चौहान के भी कोरोना संक्रमित होने की खबर आ रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बैट्समैन चेतन चौहान के कोविड संक्रमित होने की सूचना क्रिकेटर और कमेंटेंटर आकाश चोपड़ा ने दी।
चेतन चौहान के कुछ दिनों से बीमार रहने की खबर आ रही थी और जब उन्होंने कोविड टेस्ट कराया तो वह पोजिटव निकले। क्रिकेट में चेतन चौहान की सुनील गावस्कर के साथ जोड़ी बहुत सफल मानी जाती थी। चेतन चाैहान बाद में बीजेपी के नेता भी बने।
Chetan Chauhan ji is also tested positive for #COVIDー19. Sending best wishes in his direction too…get well soon, sir. Tough night this one…Big B and Chetan Ji.
— Aakash Chopra (@cricketaakash) July 11, 2020
रेखा का घर भी हुआ सील
वहीं शनिवार को बालीवुड की चर्चित नायिका रेखा का भी घर सील कर दिया गया। यह कार्रवाई तब हुई जब उनके घर का एक सिक्यॉरिडी गार्ड कोरोना पॉजिटिव निकला। मुंबई म्यूनिसिपल कमिश्नर की ओर से उने घर के बाहर नोटिस लगा दिया गया है। उस इलाके को कोरोना कंटेनमेंट जोन भी घोषित कर दिया गया है। रेखा का यह बंगला मुंबई के बांद्रा के बैंड्सटैंड एरिया में है।
रेखा के घर के बाहर दो गार्ड रहा करते थे उनमें से एक को कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया ता और मुंबई के बीकेसी इलाके के एक हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है। इससे पहले करण जौहर, बोनी कपूर और आमिर खान के स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।
सूत्रों के अनुसार रेखा का भी कोविड टेस्ट कराया जा सकता है। मालूम हो कि मुंबई पूरे देश में सबसे संक्रमित इलाकों में एक है। शनिवार को ही वहां एक दिन में सबसे अधिक मरीज मिले हैं।
आमिर खान के तो एक साथ सात स्टॉफ पोजिटव पाए गए थे।
मालूम हो कि अनलॉक प्रक्रिया के तहत मुंबई में महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में शूटिंग शुरू करने की अनुमति दी थी। लेकिन जिस तरह वहां संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है उससे चिंता की लहर जरूर पैदा हो गयी है। पूरे देश में बढ़ते मामले को देखते हुए एक बार फिर देश के अलग-अलग हिस्से में लॉकडाउन को नये सिरे से लागू कर दिया गया है।