पूरे देश से आ रही दुआओं के बीच राहत की खबर है कि अमिताभ बच्च्न ठीक हैं और उनके कोरोना के गंभीर लक्षण नहीं हैं।
नानावती अस्तपाल के सूत्रों के अनुसार अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन की हालत स्थिर है और दोनों में किसी को अब तक ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ी है।
अस्तपाल ने कहा कि खुद अमिताभ बच्चन टि्वटर के माध्यम से अपने स्वासथ्य की जानकारी देते रहेंगे। वहीं अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्च्न और अभिषेक बच्चन की पत्नी एश्वर्य राय की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। उनकी बेटी की रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है।
सूत्रों के अनुसार अमिताभ बच्चन अपनी आगामी कुछ फिल्मों के डबिंग के काम के सिलसिले में बाहर जा रहे थे। इसके बाद बीएमसी उन सभी लोगों क पता लगाएगी जिनसे अमिताभ बच्चन ने पिछले 10 दिनों में मुलाकात की थी और उनका जांच भी कराई जायेगी।
इसके अलावा अमिताभ बच्चन के पूरे घर को सैनिटाइज भी किया जा रहा है। मुंबई स्थित उनके तीनों घरों को सैनिटाइज किया जा रहा है जहां वे हाल में गये थे। तीनों घरों के आगे बैरिकेड भी लगा दिया गया है।
My best wishes for a young, brilliant actor with a most charming smile !
Take good care of yourself dear @juniorbachchan & of your father Sh @SrBachchan ji too !
Am sure both of you will bounce back to perfect health soon
The Bachchans rule our hearts.
Our prayers for you ! https://t.co/WCSrrBB8ff pic.twitter.com/Y7gjjZbbEQ— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) July 11, 2020
उधर पूरे देश से अमिताभ बच्चन और उनके परिवार की सलामती की दुआ मांगी जा रही है। अमिताभ बच्चन ने कुछ दिन पहले ही एक वीडियो जारी कर कोविड से लड़ने वालों का हौसला बढ़ाया था।
Take care Amit ji.
Praying for your good health and quick recovery. 🙏🏼 https://t.co/KRwPQ9RQZT
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 11, 2020
उधर बालीवड कलाकार अनुपम खेर की मां भी कोविड संक्रमित हो गयी है। इसकी जानकारी खुद अनुपम खेर ने ट्वीट कर दी। उन्होंने लिखा कि उनकी मां कोकिला बेन अस्पताल में हैं। उनके भाई के पूरे परिवार को भी कोविड संक्रमण हो गया है।
This is to inform all that my mother Dulari is found Covid + (Mildly). We have admitted her into Kokilaben Hospital. My brother, bhabhi & niece inspite of being careful have also tested mildly positive.I got myself tested as well & I have tested negative. @mybmc is informed.!🙏 pic.twitter.com/EpjDIALft2
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 12, 2020
वहीं राजभवन के 16 स्टॉफ भी कोविड पोजिटिव हो गये हैं। यह मामला सामने आने के बाद वहां के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने खुद को सेल्फ आइसोलेशन शन कर दिया है।
मालूम हो कि पूरे देश में महाराष्ट्र और मुंबई सबसे संक्रमित इलाकों में है। पूरे महाराष्ट में कुल 99,202 कोविड केस हैं जबकि सिर्फ मुंबई में 22,782 मामले हैं।देश में कोरोना के कुल मामले 8,49,553; हो गये हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के रिकार्ड 28,637 मामले आए हैं और 551 मौत दर्ज की गयी है।