देश में कोरोना की लंबी छलांग जारी है। पिछले 24 घंटे में एक बार फिर बड़ी तादाद में नये केस सामने आए हैं। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में देश में 48916 नये मामले सामने आए जबकि 757 मौत हुई है। अब तक देश में 31538 लोगों की माैत हो चुकी है। मौत के मामले में भारत अब पूरे विश्व में छठे नंबर पर है जबकि कुल केस की संख्या में अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे नंबर पर है। भारत में केस की तदाद 13 लाख पार कर गयी है। देश में अब तक कुल 13 लाख 36 हजार 781 कोविड केस हो चुके हैं। हालांकि राहत की बात यह भी है कि अब तक 8 लाख 50 हजार मरीज ठीक भी हो चुके हैं।
पीएम मोदी का फिर हस्तक्षेप
वहीं देश में बढ़ते कोरोना के मामले के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर 27 जुलाई को देश के सभी सीएम के साथ मीटिंग करेंगे। सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार ने अब सभी प्रभावित राज्यों को माइक्रो स्तर पर चीजों को नियंत्रित करने को कहा है और इसके लिए दिल्ली से जो भी जरूरी संसाधन की जरूरत होगी वह उपलब्ध करायी जाएगी। सरकार की चिंता बढ़ते मामलों की साथ-साथ संक्रमण के विस्तार को लेकर भी है। पीएमओ की चिंता खासकर पूर्वोत्तर राज्यों में अचानक बढ़े कोविड मामले को लेकर है। पीएम मोदी ने पिछले दिनों अपनी मीटिंग में दिल्ली मॉडल की तारीफ करते हुए विस्तार से टेस्ट और कंटेनमेंटन जोन को कवर कर ही इसपर काबू पाया जा सकता है। दिल्ली में आक्रामक टेस्टिंग और कंटेनमेंट जोन पर फोकस रखते हुए बीमारी को कुछ हद तक काबू में किया गया और जानकारों के अनुसार यहां अब पीक बीत चुका है।
कोविड संकट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अब तक पांच बार सभी सीएम के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से मीटिंग कर चुके हैं। हालांकि सरकार ने अब स्पष्ट कर दिया है कि देशव्यापी लॉकडाउन की संभावना नहीं है और अनलॉक की प्रक्रिया जारी रहेगी।