लाल किले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण पर कोरोना संकट की साफ छाप दिखी। अपने डेढ़ घंटे के भाषण में उन्होंने 24 बार कोरोना का जिक्र किया। इसमें उन्होंने देश में कब टीका आएगा इस बारे में भी लोगों को जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना के बढ़ते मामलों की चिंता के बीच कहा कि इससे लड़ने के लिए 3 टीके पर काम बहुत तेजी से हो रहा है। हमारे वैज्ञानिक इसमें जी जान से लगे हैं। जैसे ही टीका तैयार होगा देश के हर नागरिकों तक कम समय मे यह पहुंचे इसके लिए योजना बन चुकी है। उन्होंने कहा कि आज भारत में कोराना की एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन वैक्सीन्स इस समय टेस्टिंग के चरण में हैं। जैसे ही वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलेगी, देश की तैयारी उन वैक्सीन्स की बड़े पैमाने पर Production की भी तैयारी है।
दरअसल जानकारों के अनुसार कोरोना संकट से तब तक निजात नहीं मिलेगी जब तक कि इसका टीका बाजार में नहीं आ जाता। विश्व के तमाम देश इसके लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। भारत ऐसे देशों में अग्रणी है जो टीका बनाने के एडवांस स्टेज में है। भारत में पहला ट्रायल पूरा भी हो चुका है। हालांकि रूस ने टीका बना लेने का दावा करते हुए कहा है कि अगले साल जनवरी से बाजार में आ जाएगा। दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन का दर्जा हासिल करने वाली इस वैक्सीन का नाम ‘स्पुतनिक V’ (Sputnik V) रखा गया है। भारत में इसे लाने से पहले दूसरे देश की कोरोना वैक्सीन लाने से पहले उसका फेज-2 और फेज-3 का क्लीनिकल ट्रायल होना जरूरी है। सफल परीक्षण के बाद ही हरी झंडी दी जाएगी. ये प्रक्रिया सभी देशों की वैक्सीन के साथ अपनाई जाएगी। अमेरिका ने भी दावा किया है कि वह टीका बनाने के बहुत करीब है।
भारत में कोरोना की तेज रफ्तार जारी
मालूम हो कि पिछले 12 दिनों से पूरे विश्व में कोरोना के बढ़ने की सबसे तेज रफ्तार भारत में ही है। हर दिन 60 हजार से अधिक नये मरीज सामने आ रहे हैं। अब तक 25 लाख से अधिक केस मिले चुके हैं और मौत भी 50 हजार आज पहुंच सकती है। हालांकि राहत भरी बात यह है कि अब तक 17 लाख से अधिक मरीज ठीक भी हो चुके हैं। अमेरिका और ब्राजील के बाद सबसे अधकि मरीज भारत में ही है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में-65002 नये केस आए हैं और 996 मौत हुई। अब तक देश में कुल 2526193 मामले आए हैं और 49036 मौतें हुई है। इनमें से अभी 668220 एक्टिव केस और अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1808937 है।