कोविड से जारी लड़ाई में भारत को बहुत जल्द बड़ी कामयाबी मिली सकती है। अगर प्रयोग ठीक रहे तो इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत में देश के अंदर ही बना टीका लांच हो सकता है। इस टीका की जांच के लिए 7 जुलाई से ह्यूमन ट्रायल शुरू होने वाला है। आईसीएमआर की ओर से जारी बयान के अनुसार अगर ट्रायल सफल रहा तो 15 अगस्त को वैक्सीन लांच हो सकता है। मालूम हो कि तीन दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में टीका बनाने की संभावना पर एक हाई लेवल मीटिंग की थी और वैज्ञानिकों से इस दिशा में जल्द पहल करने का आग्रह किया था।
कोवैक्सीन है नाम
कोवैक्सीन (COVAXIN) नाम से बन रही इस वैक्सीन का बनाने की पहल भारत बायोटेक ने की थी। इसी हफ्ते स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जांच के लिए ह्यूतन ट्रायल की अनुमति दी थी।
आईसीएमआर की ओर से जारी लेटर के अनुसार 7 जुलाई से ह्यूमतन ट्रायल की प्रक्रिया शुरू हुआ होगा। अगर इसके नतीजे सही आये तो 15 अगस्त को देश को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस महामारी से निबटने का हथियार मिल जाएगा। पूरे विश्व में यह सबसे पहली टीका हो सकती है जो पूरी प्रक्रिया के बाद बाजार में आएगी। हालांकि एक दिन पहले अमेरिका ने भी कहा था कि वहां कोविड से बचाव के लिए 19 टीका का प्रयोग अंतिम चरण में है।
एक दिन में रिकार्ड मरीज
वहीं पूरे देश में कोरोना के नये मरीजों का मिलना है। पिछले चौबीस घंटे में रिकार्ड की तादाद में 21 हजार से अधिक नये मरीज सामने अाए। इसके साथ मरने वालें की संख्या में 18 हजार भी पार कर गयी है। जिस तेजी से भारत में नये मामलों की संख्या में तेजी हुई है उससे कुल मामलों की संख्या रूस से जल्द पार हो सकती है जिसके बाद पूरे विश्व में कोविड मरीजों की संख्या में भारत तीसरे नंबर पर आ सकता है। अभी सबसे अधिक मरीज अमेरिका में मिले हैं जबकि दूसरे नंबर पर ब्राजील है। भारत में कुल मरीजों की तादाद 6 लाख 27 हजार है।