पूरे देश में कोरोना का कहर अब तेजी से बढ़ने लगा है। पिछले एक दिन में देश में सबसे अधिक 24879 नये मामले और 487 मौतें हुई। इसके साथ ही देश में मरने वालों की तादाद और कुल मामले की संख्या 21129 हो गयी है।
हालांकि ठीक होने वाले मरीजों की तादाद भी बढ़ी है, लेकिन जिस तेजी से मामले पिछले सात दिनों में बढ़े हैं उससे चिंता बढ़ने लगी है। भारत पहले ही संक्रमण के हिसाब से पूरे विश्व में अब तीसरे स्थान पर है। भारत से अधिक संक्रमित मरीज सिर्फ रूस और अमेरिका में है। अमेरिका में हुए एक रिसर्च के बाद चिंता और बढ़ गयी है कि अगल साल फरवरी में हर दिन दो लाख से अधिक केस आ सकते हैं। पूरे देश में अब तक 767296 कोविड केस आ चुके हैं, जिनमें अभी 269789 एक्टिव केस हैं जबकि 476378 मरीज ठीक हो चुके हैं।
24 घंटे में 8 राज्यों ने देखे सबसे अधिक मामले
पिछले 24 घंटे में 25 हजार नए मामले आए हैं जो अब तक का सबसे बड़ा उछाल है. 8 राज्यों ने एक दिन में सबसे अधिक नये मामले भी देखे हैं। इनमें बिहार,कर्नाटक,पश्चिम बंगाल जैसे राज्य हैं जहां अब तक अपेक्षाकृत कम केस मिल रहे थे। लेकिन जांच में तेजी लाने के साथ ही इन राज्यों ने भारी वृद्धि देखी गई है। यही कारण है कि बिहार सरकार ने पटना,मधुबनी जैसे जिलों में दोबारा पूर्ण लॉक डाउन करने का एलान कर दिया।
कम्यूनिटी स्प्रेड है या नहीं पता चलेगा आज?
पूरे विश्व में तीसरा सबसे संक्रमित देश होने के बावजूद स्वस्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अब तक देश में कम्नुनिटी स्प्रेड नहीं हुआ है। इस बात पर कई एक्सपर्ट हैरानी भी जता रहे हैं। हालांकि बुधवार को पूरे दस दिन बाद स्वास्थ्य मंत्रालय कोविड पर प्रेस कांफ्रेस करने वाला है। सूत्रों के अनुसार इसमें सरकार इस बात को मान सकती है कि देश में कम्युनिटी स्प्रेड हो चुका है। वहीं बीमारी से निबटने के लिए दवा या टीका को लेकर अभी भी सस्पेंस जारी है। अभी भी कई एक्सपर्ट का कहना है कि टीका आने में करीब एक साल लग सकते हैं।