एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स ने ‘विल्डाग्लिप्टिन SR और मेटफॉर्मिन SR टैबलेट’ के लॉन्च से किया डायबिटीज इलाज में बदलाव की शुरुआत

एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स ने 'विल्डाग्लिप्टिन SR और मेटफॉर्मिन SR टैबलेट' के लॉन्च से किया डायबिटीज इलाज में बदलाव की शुरुआत

एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स ने 'विल्डाग्लिप्टिन SR और मेटफॉर्मिन SR टैबलेट' के लॉन्च से किया डायबिटीज इलाज में बदलाव की शुरुआत

एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स ने विल्डाग्लिप्टिन SR और मेटफॉर्मिन SR टैबलेट को लॉन्च करके डायबिटीज इलाज में लाई क्रांति

25 अगस्त 2023, नई दिल्ली: भारत की प्रतिष्ठित कॉन्ट्रैक्ट ड्रग मैन्यूफैक्चरर कंपनी ‘एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड’ ने डायबिटीज के खिलाफ लड़ाई में एक बेहतरीन समाधान ‘विल्डाग्लिप्टिन SR और मेटफॉर्मिन SR टैबलेट’ के रूप में लांच किया है। इन टैबलेट को टाइप 2 डायबिटीज मेलिटस वाले उन मरीजों के लिए बनाया गया है जो मेटफॉर्मिन मोनोथेरेपी से डायबिटीज पर कम नियंत्रण पाते हैं। इन टैबलेट से ग्लाइसेमिक लेवल नियंत्रित रहता है। इनसे डायबिटीज के इलाज में काफी सुधार देखने को मिलता है।

विल्डाग्लिप्टिन SR और मेटफॉर्मिन SR टैबलेट विल्डाग्लिप्टिन और मेटफॉर्मिन के शक्तिशाली मेकेनिज्म का मिश्रण है, इससे मरीजों को उनके ग्लाइसेमिक लेवल को मैनेज करने के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण प्रदान किया जाता है। विल्डाग्लिप्टिन एक अच्छी तरह से सहन किया जाने वाला ओरल डाइपेप्टिडाइल पेप्टाइडेज़-4 इन्हिबिटर है। यह अपने अनूठे मेकेनिज्म के लिए जाना जाता है। यह ग्लूकागन-जैसे पेप्टाइड-1 (GLP-1) के क्षरण को रोकता है। इससे यह ग्लाइकेमिया को कम करता है, इंसुलिन स्राव को बढ़ाता है, और ग्लूकोज डिपेंडेंट तरीके से ग्लूकागन स्राव को रोकता है। इससे न केवल प्रभावी तरीके से ग्लाइसेमिक नियंत्रित रहता है बल्कि हाइपोग्लाइसीमिया और वजन बढ़ने का खतरा भी काफी कम करता है। इन गुणों के कारण यह बुजुर्ग मरीजों के लिए खास करके फायदेमंद होता है।

डायबिटीज को मैनेज करने के लिए मेटफॉर्मिन एक विश्वसनीय और जानी मानी दवा है। मेटफॉर्मिन के काम करने का मेकेनिज्म सेलुलर एनर्जी मेटाबालिज्म को बदलने की तरह होता है, जिस वजह से भोजन से ग्लूकोज कम अवशोषित होता है, लीवर द्वारा ग्लूकोज का उत्पादन कम हो जाता है और इंसुलिन के प्रति प्रतिक्रिया बढ़ जाती है। ये सभी गुण मेटफॉर्मिन को एक शक्तिशाली तथा ग्लूकोज-कम करने वाला एजेंट बनाते हैं। इसीलिए विल्डाग्लिप्टिन-मेटफॉर्मिन कॉम्बिनेशन से डायबिटीज नियंत्रण का असर और ज्यादा बढ़ जाता है।

टाइप 2 डायबिटीज मेलिटस वाले मरीजों के लिए ये दोनो टैबलेट ग्लाइसेमिक को नियंत्रित करने करने वाले क्रांतिकारी कॉम्बिनेशन

एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर श्री संजीव जैन जी ने इस टैबलेट के लांच पर अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए कहा, “एकम्स में हमारा मिशन यह रहता है कि मरीजों को ऐसे ऐसे नए तरीके या समाधान प्रदान किया जाए जिससे उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो सके। विल्डाग्लिप्टिन SR और मेटफॉर्मिन SR टैबलेट को लांच करना डायबिटीज मैनेजमेंट की दिशा में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि इन दोनों टैबलेट से ग्लाइसेमिक लेवल को सुरक्षित और आसान तरीके से नियंत्रित किया जा सकता है।”

एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर श्री संदीप जैन ने इस बारे में कहा, “हमारी समर्पित रिसर्च और डेवलपमेंट टीम ने डायबिटीज मरीजों की परेशानियों को दूर करने के लिए ऐसा प्रोडक्ट बनाने में काफी मेहनत की है। विल्डाग्लिप्टिन और मेटफॉर्मिन को साथ में नियमित खाने से न केवल HbA1c और प्लाज्मा ग्लूकोज के लेवल को कम करने में मदद मिलती है बल्कि इससे वजन बढ़ने और हाइपोग्लाइसीमिया का बहुत कम खतरा होता है। डायबिटीज मैनेजमेंट के लिए इन दो टैबलेट को लांच करने का कदम हाइयेस्ट क्वॉलिटी वाला हेल्थकेयर सॉल्यूशन प्रदान करने की हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

विल्डाग्लिप्टिन SR और मेटफॉर्मिन SR टैबलेट चार स्ट्रेंथ्स – 50 मिलीग्राम/500 मिलीग्राम, 50 मिलीग्राम/1000 मिलीग्राम, 100 मिलीग्राम/500 मिलीग्राम, और 100 मिलीग्राम/1000 मिलीग्राम में उपलब्ध हैं। इन गोलियों को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) द्वारा मरीज के उपयोग के लिए उनकी सुरक्षा और प्रभावकारिता को प्रमाणित करते हुए नियामक मंजूरी मिली है।

विल्डाग्लिप्टिन SR और मेटफॉर्मिन SR टैबलेट के लांच से एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड एक बार फिर हेल्थकेयर में इनोवेशन लाने के प्रति अपने समर्पण को साबित किया है। एक लीडिंग कॉन्ट्रैक्ट ड्रग मैन्यूफैक्चरर के रूप में एकम्स ऐसे इनोवेटिव सॉल्यूशन प्रदान करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। गौरतलब है कि एकम्स मरीजों की बढ़ती जरुरतों को पूरा करता रहा है और उनके स्वास्थ्य तथा जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए महत्वपूर्ण योगदान देता रहा हैं।

Also Read: Ayushman Bharat PM-JAY Scheme Facilitates 5 Crore Hospital Admissions Worth Rs. 61,501 Crore

Exit mobile version