अमेरिका भारत को कोरोना संकट से लड़ने के लिए वेंटिलेंटर्स दान देगा। अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत को वेंटिलेटर्स दान करने की घोषणा की है। शुक्रवार को वाशिंगटन में ट्रंप ने इसका एलान किया। बाद में उन्होंने इस बात को ट्वीट भी किया। ट्रम्प ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि उन्हें यह घोषणा करते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है कि अमेरिका भारत में हमारे मित्रों को वेंटिलेटर्स दान करेगा।’ हालांकि व्हाइट हाउस ने अभी यह नहीं बताया कि कितने वेंटिलेटर दान किए जाएंगे। कैंप डेविड जाने के लिए मरीन वन में सवार होने से पहले ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका भारत में बहुत सारे वेंटिलेटर्स भेज रहे हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है। मालूम हो कि पिछले दिनों ट्रम्प के अनुरोध पर पिछले महीने भारत ने अमेरिका में कोविड-19 के मरीजों इलाज के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की पांच करोड़ गोलियां भेजी थीं। इसके बाद ट्रम्प ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की।
हालांकि विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। दरअसल 2005 में देश में आयी सुनामी के बाद भारत विदेश से दान लेने में कोताही बरतता रहा है। 2017 में केरल में आयी बाढ़ में बाद भी मिले विदेशी दान को भारत ने अस्वीकार कर दिया था।